राजस्थान के जैसलमेर के वार म्यूजियम के पास बस में लगी आग की घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है। बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट के कारण बस आगजनी का शिकार हुई। इस दुर्घटना में अब तक 21 लोगों की मौत की हो चुकी है। 4 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही।
राजस्थान के जैसलमेर में हुए बस अग्निकांड में घायल एक 10 साल के बच्चे ने इलाज के दौरान जोधपुर में दम तोड़ दिया है। इस दुखद हादसे में अब तक 21 लोगों की मौत हो गई है। 4 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा हुआ है, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद सूबे की सीएम भजनलाल शर्मा भी खुद जैसलमेर पहुंचे थे और घटनास्थल का जायजा लिया था। उन्होंने पोकरण विधायक महन्त प्रताप पुरी, जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रतापसिंह नाथावत, पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे सहित तमाम जिले के अधिकारियों से घटना का फीडबैक लिया है। फिर अस्पताल पहुंचकर घायलों से भी मिले। इधर पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने हादसे पर दुख जताया है। उधर, बुधवार को जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने माना कि हादसा किसी न किसी लापरवाही के कारण हुआ है और कहा कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
हादसा किसी न किसी लापरवाही के कारण हुआ है- मंत्री मदन दिलावर
जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचकर जैसलमेर बस हादसे के घायलों से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि सरकार घायलों के बेहतर इलाज के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। मंत्री ने माना कि हादसा किसी न किसी लापरवाही के कारण हुआ है और कहा कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। मुआवजे के सवाल पर उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार की पहली प्राथमिकता घायल लोगों को बचाना है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
बस मालिक, ड्राइवर और कंडेक्टर के खिलाफ केस दर्ज
जैसलमेर में निजी बस में आगजनी का मामले में अब बस मालिक, ड्राइवर और कंडेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। बस में सेफ्टी उपकरण नहीं होने समेत अन्य आरोप के साथ जैसलमेर सदर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। हादसे में जान गंवाने वाले पत्रकार राजेन्द्र सिंह चौहान के भाई चंदनसिंह ने केस दर्ज कराया है। मंगलवार को हुए इस हादसे में 19 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी और 2 ने जोधपुर अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा है।
बस अग्निकांड के बाद 7 लोगों के तलाश, हादसे की आशंका
जैसलमेर बस अग्निकांड में अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है। जोधपुर में 14 घायलों को इलाज जारी है। वहीं करीब 7 लोगों के लापता होने की भी जानकारी सामने आई है। इन सात लोगों के हादसे के वक्त बस में होने की आशंका जताई जा रही है।
source:https://navbharattimes.indiatimes.com/
0 comments:
Post a Comment